देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने एक दिन की उत्तराखंड के दौरे पर ऋषिकेश पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में उतर गया है। यहां पर पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान सहित देश भर में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन थोड़ी देर में करेंगे।
Addressing a programme in Rishikesh. https://t.co/5YtlxMLaI9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट देश को समर्पित करेंगे। इन प्लांट्स को पीएम केयर्स फंड के तहत तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह समारोह ऋषिकेश स्थित एम्स में सुबह 11 बजे शुरू होगा। पीएम मोदी ने उत्तराखंड की अपनी इस यात्रा के बारे में जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। पीएम केदारानाथ जाएंगे कि नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।