नई दिल्ली
महागौरी मंदिर, खजूरी खास, दिल्ली-90 में चल रही श्रीमद देवी भागवत कथा पुराण नवाह यज्ञ बुधवार को पूर्णाहुति के पश्चात विधिवत संपन्न हुआ। कथा सोपान के प्रवक्ता आचार्य काका हरिओम् ने मां भगवती आदिशक्ति के गुणों व महिमा का मनोहारी वर्णन किया।
आचार्य काका हरिओम् ने कहा कि, जब जन्म जन्मांतर के पाप समाप्त हो जाते हैं तब ही मनुष्य को ऐसे अवसर प्राप्त होते हैं अर्थात उसे योगमाया भगवती की कथा सुनने का सौभाग्य व संयोग प्राप्त होता है।
आचार्य काका हरिओम् की सरल भाषा-शैली की श्रोताओं और संयोजकों ने प्रशंसा की। इस मौके पर काकाजी ने स्वामी रामतीर्थ मिशन के तृतीय परमाध्यक्ष डॉ. किशोरदास स्वामी जी महाराज द्वारा संकलित और संपादित पुराण को संयोजक आचार्य भोलादत्त पांडेय को भेंट किया। विदित हो कि श्रीमद देवी भागवत कथा 7 अक्टूबर से शुरू हुआ था।
पांडेय जी ने बताया कि सबकी हार्दिक इच्छा है कि भविष्य में सभी 18 पुराणों का श्रवण काका जी से ही किया जाए।