नई दिल्ली
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले उन्हें बुखार आया था, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है, और अभी उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है।
आपको बता दें कि मनमोहन सिंह इसी साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें 19 अप्रैल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्हें 29 अप्रैल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना के टीकों की दोनों खुराकें भी ले रखी हैं। फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है।