टिहरी : पुँछ मुठभेड़ में शहीद हुए सूबेदार अजय रौतेला

 

Uttarakhand

नई टिहरी।

जम्मू कश्मीर के पुँछ में टिहरी के एक और सैनिक के शहीद हुआ है। रविवार को शहीद के पार्थिव शरीर के टिहरी पंहुचने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला पुत्र स्व. अब्बल सिंह रौतेला आतंकियों से मुठभेड़ में बीते दिनों घायल हुए थे। उनके गांव के आसपास के सैनिकों ने रौतेला के परिजनों को सूचना दी है कि उनकी शहादत हो गई है।

सूचना पर उनके परिजन देहरादून से गांव रामपुर पंहुच गए हैं। उनके चाचा हरपाल रौतेला ने बताया कि उन्हें सेना और प्रशासन देर रात को आधिकारिक सूचना मिली है। हालांकि गांव के आसपास के सैनिक जो जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि रौतेला ऑपरेशन में शहीद हो गए हैं। उनके तीन बेटे और पत्नी है। जो गांव में ही हैं।

पत्नी विमला देवी, जुड़वां पुत्र सुमित और अमित के रोरोकर बुरा हाल है। बड़ा बेटा अरुण रौतेला देहरादून में है। उनके भाई दीपक रौतेला ने बताया कि अजय रौतेला (46) 17 गढ़वाल राइफल में थे और वर्तमान में आरआर48(राष्ट्रीय राइफल) में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। 12 सितम्बर को ही उनके भाई अजय छुट्टी बिताकर जम्मू कश्मीर गए थे। बताया कि 2 साल बाद उनका रिटायरमेंट निर्धारित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *