जीवन का सत्य : हम सभी दौड़ रहे हैं… बिना ये समझे कि सूरज समय पर लौट जाता है…

Uttarakhand

हर्षमणि बहुगुणा

यदि जीवन के 50 वर्ष पार कर लिए हैं तो अब लौटने की तैयारी प्रारंभ करें…. इससे पहले कि देर हो जाय… इससे पहले कि सब किया धरा निरर्थक हो जाय…..

लौटना क्यों है❓

लौटना कहाँ है❓

लौटना कैसे है❓

इसे जानने, समझने एवं लौटने का निर्णय लेने के लिए आइए टॉलस्टाय की मशहूर कहानी आज आपके साथ साझा करता हूँ :–

“लौटना कभी आसान नहीं होता”

एक आदमी राजा के पास गया कि वो बहुत गरीब था, उसके पास कुछ भी नहीं था, उसे मदद चाहिए थी…

राजा दयालु था.. उसने पूछा कि “क्या मदद चाहिए..?”

आदमी ने कहा..”थोड़ा-सा भूखण्ड..”

राजा ने कहा, “कल सुबह सूर्योदय के समय तुम यहां आना.. ज़मीन पर तुम दौड़ना जितनी दूर तक दौड़ पाओगे वो पूरा भूखण्ड तुम्हारा। परंतु ध्यान रहे, जहां से तुम दौड़ना शुरू करोगे, सूर्यास्त तक तुम्हें वहीं लौट आना होगा, अन्यथा कुछ नहीं मिलेगा…! “

आदमी खुश हो गया…

सुबह हुई.. !

सूर्योदय के साथ आदमी दौड़ने लगा…

आदमी दौड़ता रहा.. दौड़ता रहा..

सूरज सिर पर चढ़ आया था..

पर आदमी का दौड़ना नहीं रुका ..

वो हांफ रहा था, पर रुका नहीं …

थोड़ा और..

“एक बार की मेहनत है.. फिर पूरी ज़िंदगी आराम…”

शाम होने लगी थी…

आदमी को याद आया, ” लौटना भी है, नहीं तो फिर कुछ नहीं मिलेगा…”

उसने देखा, वो काफी दूर चला आया था..

अब उसे लौटना था..

पर कैसे लौटता..?

सूरज पश्चिम की ओर मुड़ चुका था..

आदमी ने पूरा दम लगाया..

वो लौट सकता था…

पर समय तेजी से बीत रहा था..

थोड़ी ताकत और लगानी होगी…

वो पूरी गति से दौड़ने लगा…

पर अब दौड़ा नहीं जा रहा था..

वह थक कर गिर गया… उसके प्राण वहीं निकल गए…!

राजा यह सब देख रहा था…

राजा अपने सहयोगियों के साथ वहां गया, जहां आदमी जमीन पर गिरा था…

राजा ने उसे गौर से देखा..

फिर सिर्फ़ इतना ही कहा… कि –

“इसे सिर्फ दो गज़ जमीन की दरकार थी… नाहक ही ये इतना दौड़ रहा था…!”

आदमी को लौटना था… पर लौट नहीं पाया…

वो लौट गया वहां, जहाँ से कोई लौट कर नहीं आता…

अब जरा उस आदमी की जगह अपने आपको रख कर कल्पना करें, कहीं हम भी तो वही भारी भूल नहीं कर रहे जो उसने की –

हमें अपनी चाहतों की सीमा का पता नहीं होता…

हमारी जरूरतें तो सीमित होती हैं, पर चाहतें अनन्त..

अपनी चाहतों के मोह में हम लौटने की तैयारी ही नहीं करते…

और जब करते हैं तो बहुत देर हो चुकी होती है…

फिर हमारे पास कुछ भी नहीं बचता…।

अतः आज अपनी डायरी पैन उठाये कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर अनिवार्य रूप से लिखें और उनके जवाब भी लिखें !

मैं जीवन की दौड़ में सम्मिलित हुआ था, आज तक कहाँ पहुँचा?

आखिर मुझे जाना कहाँ है और कब तक पहुँचना है?

इसी तरह दौड़ता रहा तो कहाँ और कब तक पहुँच पाऊंगा?

मेरा निवेदन है इन प्रश्नों के जवाब लिखित में अवश्य नोट कर लें यही मेरी पोस्ट की सार्थकता होगी, कि हम सबके जीवन को दिशा मिल जाय… हम लौटने की तैयारी कर पाएँ ।

हम सभी दौड़ रहे हैं… बिना ये समझे कि सूरज समय पर लौट जाता है…

अभिमन्यु भी लौटना नहीं जानता था… हम सब अभिमन्यु ही हैं.. हम भी लौटना नहीं जानते…।

सच ये है कि “जो लौटना जानते हैं, वही जीना भी जानते हैं.. ”

पर लौटना इतना भी आसान नहीं होता…”

काश टॉलस्टाय की कहानी का वो पात्र समय से लौट पाता…!

“मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हम सब लौट पाएँ..! लौटने का विवेक, सामर्थ्य एवं निर्णय हम सबको मिले…. सबका मंगल हो….”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *