हिमशिखर ब्यूरो
नैनबाग।
टिहरी पुलिस को एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपी फेसबुक के माध्यम से युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाता था। टिहरी जिले के कैंपटी क्षेत्र में फेसबुक के माध्यम से लड़की से दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक शोषण करने वाला शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन जुराल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि क्षेत्र में गरीब परिवार की लड़की जो अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए बाहर कार्य करती है इसी दौरान फेसबुक के माध्यम से अभियुक्त हरप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह(23) निवासी नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर से दोस्ती हो गई।
आरोपी ने पूर्व सोची-समझी योजना के अनुसार लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर बात करता वीडियो कॉल के माध्यम से लडकी को विश्वास में लेकर वह उसको सबसे अच्छा विश्वसनीय दोस्त है का झांसा देकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लेता था। जिसका लड़की को पता ही नहीं चल पाया। अभियुक्त आपने कुकृत्य मानसिकता और योजना के मुताबिक लड़की को उसकी न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग भेज कर डराता कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लेकमैल करने लगा। वही शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर वीडियो को सार्वजनिक कर देने की घमकी देता रहा। लड़की क्योंकि काफी गरीब घर की है वह अपनी इज्जत बचाने को लेकर अपनी इच्छा के विपरीत अभियुक्त के द्वारा उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा इस सबके बावजूद अभियुक्त द्वारा अपनी शातिर वह गंदी मानसिकता के चलते पीडिता की न्यूड वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
वहीं, पीडिता द्वारा कई बार अभियुक्त से वीडियों हटाने की मांग करती रही, परंतु अभियुक्त नहीं माना। जिसके बाद अभियुक्त द्वारा पीडिात की वीडियो उसके जान पहचान वालों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजता रहा। पीडिता ने जब चारों तरफ से अपनी इज्जत आबरू सार्वजनिक होना देख तो वह कैंपटी थाना पहुची और अपनी आपबीती थाना कैंपटी इंचार्ज नवीन जुराल एवं उप निरीक्षक नीलम को सुनाई। जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा पीडिता का हिम्मत बनाकर उसके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के तहत अभियुक्त के खिलाफ धारा 376, 504, 506, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज की जांच उप निरीक्षक नीलम काे दी गई।
जांच अधिकारी नीलत द्वारा पीडि़ता का मेडिकल व 164 के बयान दर्ज कराए गए । एसएसपी और अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्र अधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देश पर कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन जुराल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व अभियुक्त हरप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह(23) निवासी नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर जो शातिर किस्म का अपराधी है गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नीलम, हेड कांस्टेबल शीशपाल चौहान, कॉन्स्टेबल गजेंद्र मलिक ,कॉन्स्टेबल धर्म सिंह मौजूद थे।