उत्तराखंड : बाढ़-बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने देर रात देहरादून पहुंचे गृहमंत्री, आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण

उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने और समीक्षा बैठक करने के उद्देश्य से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार देर रात देहरादून पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।


Uttarakhand

देहरादून

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केन्द्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया। अमित शाह आज उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

बता दें कि उत्तराखंड में मानसून की वापसी के साथ हो रही मुसलाधार बारिश के कारण हुए नुकसान पर शाह समीक्षा बैठकें करेंगे और स्थिति का जायजा लेने के बाद हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन की खबरों के साथ ही अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी चिंता में है। इसी के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यक्रम 24 अक्तूबर तक स्थगित कर दिए हैं। शहीद सम्मान यात्रा भी टाल दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *