नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे। इटली पहुंचने के बाद पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ।
प्रधानमंत्री का इटली में इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और इटली में भारत के राजदूत ने स्वागत किया। वहां मौजूद भारतीय लोगों ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की और संस्कृत श्लोक मंत्रोच्चार किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। बैठक में वह जी-20 नेताओं के साथ महामारी से उबरने, वैश्विक अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करेंगे।