देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित सड़कों पर उतर आए हैं। बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री में प्रदर्शन किया।
गंगोत्री
देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित सड़कों पर उतर गए हैं। बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहित समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सरकार बोर्ड को भंग नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान पुरोहितों ने बाजार से लेकर मुख्य मंदिर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने गंगा घाटों पर यजमान की पूजा पाठ नहीं की। साथ ही संपूर्ण गंगोत्री बाज़ार बंद रखा गया। हालांकि, तीर्थयात्रियों ने मंदिर में दर्शन किए। इस मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल, अरूण सेमवाल, मुकेश सेमवाल, गणेश सेमवाल, कमल नयन सेमवाल, माधव प्रसाद, राजेश सेमवाल आदि मौजूद थे।