हिमशिखर ब्यूरो
टिहरी।
दिवाली से पहले टिहरी जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड के निदेशक व भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह कठैत बुधवार को समर्थकों समेत भाजपा को छोड़कर उत्तराखंड जनता-एकता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
नई टिहरी में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम मेें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड के निदेशक व भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विक्रम कठैत, दिवाकर प्रसाद भट्ट, जयेंद्र सिंह रवत, राकेश नेगी को माला और बैज पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कठैत ने कहा कि पांच साल तक भाजपा में उनकी उपेक्षा हुई है जिस कारण उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी में शामिल होने का मन बनाया। युवाओं को रोजगार देेने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई। विकास के नाम पर भाजपा ने पांच साल में सिर्फ तीन मुख्यमंत्री बदलने का काम किया। देवस्थानम बोर्ड बनाकर भाजपा ने देवभूमि उत्तराखंड के पंडा और तीर्थ पुरोहितों के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया। महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है। अपने कर्मो की सजा भाजपा को 2022 में भुगतना पड़ेा। इस मौके पर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के शहर अध्यक्ष प्रताप गुसाईं, जयवीर पंवार, कैरानंद भट्ट, सूर्यमणी भट्ट, किशोरी लाल चमोली, खेम सिंह रावत, सुशील बिष्ट, बलबीर नेगी, आदि उपस्थित रहे।