नई टिहरी।
चंबा नगर क्षेत्र में बेसहारा गाय और कुत्तों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए देहरादून के कुछ युवकों ने अनूठी पहल की है। इसके लिए बेजुबानों के गले में एक रेडियम बेल्ट लगाने का काम शुरू किया गया है। इस दौरान कई बेजुबानों के रेडियम बेल्ट लगाई गई।
नगर क्षेत्र में रात्रि के समय बेजुबानों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए थाना प्रभारी चंबा पंकज देवरानी ने गाय के गले में रेडियम पट्टी डालकर मुहिम का शुभारंभ किया। समाज सेवी धनवीर जड़धारी ने मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि गोवंश और कुत्तों के गले में रेडियम की पट्टी लगाने से रात के समय में बेजुबानों को सड़क हादसों से बचाने में सहायता मिल सकेगी।
मुहिम के मुख्य संयोजक हितेश कुनियाल ने कहा कि रात के समय में हाईवे पर वाहन चालक कई बार सड़क किनारे बेजुबानों को नहीं देख पाते हैं, जिससे कई बार सड़क पर बैठी गाय या तो घायल हो जाती है या फिर मौत का शिकार हो जाती है। आमतौर पर बेसहारा गाय कुछ पक्का स्थान देखकर सड़क पर बैठ जाती है, रात के अंधेरे में ये नजर नहीं आतीं, जिससे ये हादसे के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में इनके गले रेडियम बेल्ट लगाई जा रही है। ये पट्टी किसी भी वाहन की लाइट पड़ने पर चमकने लगती है, जिससे वाहन चालक अलर्ट हो जाएंगे। बताया कि इस मुहिम को अन्य जनपदों में भी शुरू किया जा रहा है।