उपलब्धि : दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल प्रो. रमोला

हिमशिखर शिक्षा डेस्क

Uttarakhand

नई टिहरी
स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल के लिए अच्छी खबर है। इसके नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने इस साल के दुनिया के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठित सूची जारी की है। इस सूची में परिसर के न्यूक्लियर फिजिक्स वैज्ञानिक प्रो आर.सी. रमोला का नाम शामिल किया गया है। परिसर के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के वैज्ञानिक के शोध दुनियाभर में छा गए हैं। इस उपलब्धि पर टिहरी के लोगों में खुशी दौड़ गई है।

Prof. R. C. Ramola

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया हर साल दुनियाभर के वैज्ञानिकों के डाटा का विश्लेषण करके रिसर्च फील्ड के मुताबिक विश्व रैंकिंग करती है। सभी विश्वविद्यालयों का सर्वे कराने के बाद यह सूची जारी की जाती है। सर्वे में यह देखा जाता है कि किस विवि के वैज्ञानिक का शोध सबसे ज्यादा उल्लिखित हों। यानी उनके शोध पत्रों के हवाले अथवा उसे आधार मानकर कितने शोध कार्य हुए या पेटेंट हुए हैं। साथ ही कितने शोध पत्र उस विज्ञानी के प्रकाशित हुए हैं।

इस रैंकिंग में स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल के भौतिक विभाग के न्यूक्लियर फिजिक्स वैज्ञानिक प्रो आर.सी. रमोला विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल हो गए हैं। प्रो रमोला ने बेहतरीन शोध गुणवत्ता और बेमिसाल कार्य के आधार पर स्थान प्राप्त किया है। बताते चलें कि प्रो आरसी रमोला पिछले तीस सालों से शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। वे विकिरण संरक्षण और भूकंप पूर्वानुमान के क्षेत्र में शोध कार्य कर रहे हैं। साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर शोध प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर भी कार्य कर रहे हैं।

कई अवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित

प्रो रमोला को भारत गौरव रत्न, डाॅ एके गांगुली नेशनल अवार्ड, बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड सहित कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही एसआरटी कैंपस में लगातार तीन बार निदेशक पद पर रह चुके हैं। उनके निर्देशन में अब तक 17 छात्र-छात्राएं पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके हैं। परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने खुशी जताते हुए कहा कि यह परिसर के लिए गौरव की बात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *