लखनऊ
107 साल पहले भारत से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा की. इसके बाद मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाथ के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारे और हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो गया. इससे पहले ये मूर्ति उत्तर प्रदेश के 18 जिलों से होते हुए काशी पहुंची है.
विश्वनाथ मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
शोभा यात्रा अयोध्या से निकलकर सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर से होते हुए काशी पहुंची. यहां इसका जगह-जगह स्वागत किया गया. इसके बाद आज काशी के विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाथ के साथ मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया.
107 साल पहले हुई थी चोरी
साल 1913 में मां अन्नपूर्णा की ये मूर्ति चोरी हो गई थी, जिसके बाद करीब 107 साल बाद ये कनाडा से भारत पहुंची है. इससे पहले सुबह से ही मंदिर में मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना की जा रही है. विश्वनाथ मंदिर में कला का भी प्रदर्शन किया गया.