नई दिल्ली
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। विपक्ष के हंगामे के बीच तीनों कृषि कानून वापसी का बिल सोमवार को संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है। लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी तीन नए कानूनों की वापसी पर मुहर लग गई है। कृषि कानूनों की वापसी के बिल को लोकसभा से सुबह ही ध्वनिमत से मंजूरी मिल गई और अब इसे राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लोकसभा में तीन मौजूदा कानूनों की वापसी का प्रस्ताव पेश किया, जिसे पास कर दिया गया। सदन शुरू होते ही विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा भी किया। वहीं, लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।