- 14 साल पहले यानी 2007 में माचिस की डिब्बी की कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये की गई थी
- अब 14 साल के बाद माचिस की डिब्बी की कीमत दिसंबर से 2 रुपये की हो जाएगी
- कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से माचिस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं
नई दिल्ली
हर घर की जरूरत है माचिस. इसके बिना न घर में दीया जलेगा और न मंदिर में दीया-बाती. हर छोटे-बड़े काम में माचिस अपनी महती भूमिका निभाती है.
गुजरे जमाने में हर एक चीज ने अपनी कीमत बढ़ा ली, लेकिन माचिस उसी कीमत पर टिकी रही जहां 14 साल पहले मुश्किल से 1 रुपये के दाम पर आई थी. अब वक्त पलटा है और माचिस अपने दोगुने रेट पर बिकने जा रही है. अब इसके दाम 2 रुपये हो गए हैं. 1 रुपये से सीधा दोगुनी रेट पर. सोचने वाले सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दाम सीधा दोगुना तक बढ़ गया. इसकी वजह कच्चे माल की महंगाई है. कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण दिसंबर से एक माचिस की कीमत दोगुनी हो गई है. अब दिसंबर से माचिस की एक डिब्बी 2 रुपए में बिकेगी.
साल 2007 में बढ़ी थी माचिस की कीमत
माचिस की कीमतों में करीब 14 साल बाद बढ़ोतरी हो रही है। साल 2007 में माचिस की कीमतों में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, तब माचिस की एक डिब्बी 50 पैसे में मिलती थी और कीमत बढ़ने के बाद इसका दाम एक रुपए प्रति डिब्बी हो गया था।