शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया

नई टिहरी।

Uttarakhand

चंबा नगर में शहीद सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चंबा और जाखणीधार के 42 शहीद सैनिकों के परिजनों को ताम्रपत्र व शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया।

बुधवार को पुरानी टिहरी रोड़ पर आयोजित शहीद सैनिक सम्मान समारोह का शुभारंभ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया। कहा कि देश की रक्षा के लिए हर सरहद पर खड़ा है। द्वितीय विश्व युद्ध सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं को मिलने वाली अनुदान राशि 8 हजार से बढ़ा कर 10 हजार कर दी गई है। विशिष्ट सेवा मेडल पदक धारकों को देय एकमुश्त राशि में वर्ष 2020 में वृद्धि की गई है। कहा कि सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों को स्थानीय निकाय क्षेत्रों में भवन कर में छूट मिलेगी। देहरादून में गढ़वाल राईफल वार मेमोरियल छात्रावास निर्माण के लिए 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। बताया कि पूर्व सैनिक की विधवाओं की पुत्रियों की शादी के लिए एक लाख का अनुदान व सैनिक विधवाओं द्वारा पुनर्विवाह करने पर एकमुश्त एक लाख का अनुदान दिया जाएगा।

इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने विकासखण्ड चंबा और जाखणीधार के 42 शहीद सैनिकों के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर और ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक धनसिंह नेगी, सीडीओ नमामि बंसल, डीडीओ सुनील कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लै कर्नल जीएस चंद, कै. डीएस बागड़ी, प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, बेबी असवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *