टिहरी : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले-सत्ता में आते ही कांग्रेस लागू करेगी कुडी-बाडी पेंशन योजना

नई टिहरी।

Uttarakhand

उतराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत सत्यों पहुँचे। हैलीपैड पर जोत सिंह बिष्ट, मनमोहन मल्ल, डॉ वीरेंद्र रावत, शान्ति प्रसाद भट्ट, अखिलेश उनियाल, गंभीर सिंह नेगी ने स्वागत किया।

राजकीय इंटर कॉलेज सत्यों के प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि मैं इस क्रांति भूमि के अमर शहीदों नागेंद्र सकलानी जी, वृक्ष मानव विशेस्वर दत्त सकलानी, ओमपकाश सकलानी को नमन करने इस महान भूमि पर आया हूँ। जिस प्रकार इस क्रांतिकारी भूमि ने तत्कालीन निरंकुश शासन को उखाड़ फेंका था, आज वही जिमेदारी इस भूमि के लोगों पर पुनः आ गई है। कहा कि लगातार मंहगाई से पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल, सब्जियां टमाटर आदि के दाम आसमान छू रहे है। मुझे अल्प कार्यकाल मिला था, तो मेरी सरकार ने आपके यहाँ सुरकंडा रोपवे, और पम्पिंग योजना को स्वीकृत किया।

रावत ने कहा हमारी सरकार बनेगी तो महिलाओं को आत्म निर्भर बनाएंगे, बेरोजगारों को सरकारी और गैर सरकारी छेत्रो में भरपूर रोजगार देंगे, गाँव मे रहकर खेती बाड़ी करने वाले 40वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को “कुड़ीबाड़ी” पेंशन योजना लागू की जाएगी। इसलिए आप सभी सकलाना के इलाके से कांग्रेस को ताकत दीजिये, आपकी ताकत से हमे भी संजीविनी मिलेगी और लोकतंत्र मजबूत होगा।

सभा को जोत सिंह बिष्ट, मनमोहन सिंह मल्ल, डॉ वीरेंद्र रावत, अखिलेश उनियाल, शान्ति प्रसाद भट्ट, गंभीर सिह नेगी, जोत सिह रावत ने संबोधित किया। हरीश रावत ने पूर्व सैनिकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही मंगसीर की बग्वाल की सभी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कैलाश सकलानी, पंचम दास, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल,सुमन गुसाईं, सरदार सिह कण्डारी, जेस्ट उप प्रमुख, कुंदन सिह नेगी, सोब सिह मनवाल, ताजनारायन उनियाल, दयाल सिह नेगी, विजेंदर सिंह बिष्ट, भगवान सिह पवार, सुनीता नेगी, सुमेरी बिष्ट, पावना खंडूरी, वीरेंद्र कोठारी, विक्रम सिंह पवार,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *