नई टिहरी।
टिहरी जनपद के मुनी की रेती थाना अंतर्गत शिवपुरी चौकी के पास एक बुजुर्ग सड़क पर चलने के दौरान अचानक खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद बुजुर्ग की जान बच गई है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार शिवपुरी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ दूरी पर खाई में एक बुजुर्ग गिर गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में उतरकर बुजुर्ग को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भेजा।
शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि बुजुर्ग की पहचान 75 वर्षीय दर्शन लाल निवासी ग्राम पट्टी दोगी थाना मुनिकीरेती के रूप में हुई है। बताया बुजुर्ग के सिर में 10 टांके आए हैं। डॉक्टर ने बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर बताई है। बताया कि गाँव को जाते समय पैदल चलते समय शायद चक्कर आने की वजह से बुजुर्ग खाई में गिर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बुजुर्ग की जान चली जाती। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।