नई दिल्ली
देश की आंखें नम है.. हर कोई गमगीन है.. क्योंकि देश ने अपना CDS खो दिया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की मौत की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। सवाल उठता है कि खाली हुए इस पद के दावेदार अब कौन हैं? देश की सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी अब किसके कंधों पर होगी?
बिपिन रावत की मौत की खबर से सरकार और देश दोनों ही सदमे में हैं, लेकिन सवाल देश की सुरक्षा का है। इस दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार देर शाम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक की। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में बिपिन रावत की जगह नए CDS के नाम पर चर्चा हुई। जानकारों की मानें तो सीनियॉरिटी के हिसाब से सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की दावेदारी सबसे मजबूत दिख रही है।
यह पद इतना अहम है कि किसी सीनियर और अनुभवी अधिकारी को ही इसके लिए चुना जा सकता है। संभावनाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि तीनों सेना प्रमुखों में से सबसे सीनियर और अनुभवी व्यक्ति को चुना जा सकता है। हालांकि, केंद्र सरकार ही अपने मानकों के आधार पर तय करेगी कि कौन बिपिन रावत के बाद खाली हुए पद पर नियुक्त होगा।
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले कई महीने से टकराव की स्थिति बरकरार है। इस हिस्से में सेना को मजबूत करने के लिए सीडीएस रावत बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे थे। जनरल रावत तीनों सेनाओं और रक्षा मंत्रालय के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए एक पुल की तरह काम कर रहे थे। ऐसे में सरकार चाहेगी कि सेना को जल्द से जल्द उनके बदले एक अनुभवी सीडीएस मिले।