नई दिल्ली
तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले CDS बिपिन रावत समेत सभी मृतकों के पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाए जाएंगे। सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार कल दिल्ली में होगा। आज लोक सभा और राज्य सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हादसे पर बयान देंगे। इसके साथ ही हादसे में एकमात्र जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी है।
पूरा देश गमजदा
शौर्य और साहस का दूसरा नाम जनरल बिपिन रावत के निधन से देश गमजदा है। आंखें नम है और आम से लेकर खास तक को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि जनरल रावत अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन इस कड़वे सच पर अब भरोसा करना ही होगा। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर MI-17(V5) हादसे का शिकार हो गया और इसमें हमनें अपने देश के पहले सीडीएस समेत कई अफसरों को खो दिया। इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी जान चली गई। हादसे का शिकार इन सबके पार्थिव शरीर को आज शाम तक दिल्ली लाया जाएगा।