वाराणसी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। वो आज काशी विश्वनाथ कोरिडोर का उद्घाटन करेंगे। मोदी ने सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी पहुंचने बाद काशी विश्वनाथ परिसर में काल भैरव मंदिर में लगभग 11 बजे पूजा अर्चना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘काशी पहुंचकर अभिभूत हूं। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।”
वहीं काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की पूजा से पहले पीएम मोदी ने ललिता घाट में गंगा जी में उतरकर डुबकी लगाई। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने गंगा स्नान भी किया और नदी में ही मंत्रोच्चारण के साथ ही पूजा भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने लाल रंग के पहनावे में नजर आए। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का अभिषेक कर रहे हैं, कुछ देर में कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे।
बता दें कि इससे पहले वाराणसी पहुंचने पर हर्वाअड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की अगवानी की।
तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का काशी आगमन।