आने वाला दशक आयुष चिकित्सकों का : डॉ. नौटियाल

देहरादून।

Uttarakhand

भारत की अग्रणी आयुर्वेदिक स्टार्टअप कंपनी निरोगस्ट्रीट की ओर से सहारनपुर रोड स्थित होटल रमाडा में सेमिनार संपन्न हुआ, जिसमें देहरादून के 100 से अधिक आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपने कार्य में टेक्नोलॉजी के माध्यम से डॉक्टरों को जोड़ने का कार्य एवं उपचार का स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल बनाने के बारे में विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के आयुष कोऑर्डिनेटर डॉ जेएन नौटियाल ने आयुर्वेद की नई वैश्विक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को टेक्नोलॉजी का उपयोग कर आयुष की मल्टीस्पेशलिटी पंचकर्म, वेलनेस ट्रीटमेंट की लाभ आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करने की बात कही।

डॉ.नौटियाल ने कहा कि वे स्वयं भी कई देशों में आयुष के प्रचार प्रसार कर चुके हैं। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विदेशों में लोग आयुष एवम वेलनेस की बहुत अधिक मांग है। कोरॉना महामारी में भी आयुष चिकत्सा ने बहुत अच्छा कार्य किया है। कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी वेलनेस को एसo डीo जीo गोल में सम्मिलित किया है। उन्होंने आयुष डॉक्टर का आह्वान किया कि वे इस निरापद पद्धति से मानव जाति को आरोग्य प्रदान करने के लिए कार्य करें।

इस अवसर निरोगस्ट्रीट सीईओ रोबिन ने बताया की निरोग स्ट्रीट ने आयुर्वेद के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयर तैयार किए हैं। निरोग स्ट्रीट को फाउंडर डॉo अभिषेक गुप्ता द्वारा भी कंपनी द्वारा आयुर्वेद के उत्थान के लिए किए जा रहे नवीनतम कार्यक्रम जैसे आयुर्वेदिक चिकित्सकों के क्लीनिकल मैनेजमेंट इत्यादि के काम पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम में आयुरमैक्स के डायरेक्टर डॉ. ललित चौधरी, डॉo रेखा चौधरी, डॉo इकबाल ग्रेवाल वैद्य हर्ष सहगल डाo डाo सतीश पिंगल, डॉक्टर दिनेश जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *