हे.न.ब.ग केंद्रीय विश्वविद्यालय में वेबीनार का आयोजन

श्रीनगर।

Uttarakhand

हे.न.ब.ग केंद्रीय विश्वविद्यालय के इंस्टीटूट इनोवेशन सेल (आई आई सी) के द्वारा मानवाधिकार दिवस और अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के उत्सव के उपलक्ष्य में आज एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब भटिंडा विधि विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ पुनीत पाठक एवं हे.न.ब.ग केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वालभूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर एम एस नेगी थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ आई आई सी के अध्यक्ष प्रोफेसर अतुल ध्यानी ने किया। प्रथम वक्ता डाॅ पुनीत पाठक ने मानवाधिकार आंदोलन: चुनौतियाँ एवं आशाएँ पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने मानवाधिकार के अर्थ को बताते हुए अधिकार के तीन कंपोनेंट अर्थात समानता, वास्तविकता और सर्वभोमिकता को विस्तार से बताया। साथ ही संयुक्त राष्ट्र की सार्वभौमिक उद्घघोषणा और बिल ऑफ राइट्स के बारे में भी बताया। उन्होंने भारत में मानवाधिकार आयोग के गठन के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया और यह बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रसंविदा का अर्थ संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 16 दिसंबर 1966 को अंगीकार की गई सिविल और राजनैतिक अधिकारों संबंधी अंतर्राष्ट्रीय प्रसंविदा तथा आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों संबंधी अंतर्राष्ट्रीय प्रसंविदा से अभिप्रेत है। अपने वक्तव्य में उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में भी चर्चा किया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा मानवाधिकार के संरक्षण के संदर्भ में क्या-क्या कार्य किए गए हैं उनके गुणों को बताया। अपने वक्तव्य के अंत में उन्होंने छात्रों को एन एच् आर सी द्वारा मानवाधिकार संबंधित प्रोजेक्ट योजनाओं को भी बताया जिससे कि आई आई सी द्वारा योजनाओं के जरिए शोध संबधित कार्य किया जा सके।

प्रोफ़ेसर एम एस नेगी ने उत्तराखंड में पारम्परिक कृषि करने के तरीके एवं इसका वर्तमान में उपयोगिता पर अपना विचार रखा।साथ ही ऑर्गेनिक खेती के बारे में उसकी उपयोगिता को भी बताया। उन्होंने यह बताया कि सीढ़ी नुमा खेती पर फसल कैसे उपजाऊ हो सकता है तथा एकल फसल पर ही केवल निर्भर न रहकर बल्कि ऐसी फसलें उगाई जानी चाहिए जिससे निरंतर कृषि लाभ होता रहे।

कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट्स आई आई सी सेल की सदस्य अशिता अग्रवाल द्वारा किया गया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डाॅ सुधीर कुमार चतुर्वेदी ने किया। इस वेबीनार में आई आई सी के वाईस प्रेसिडेंट डॉ आलोक कुमार गौतम, प्रोफेसर आर यस नेगी, प्रो वीना जोशी, प्रो अनूप पांडेय, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ मुस्कान कपूर, स्टूडेंट्स समन्यवक संदीप, महावीर प्रसाद, अंशुल, संदीप, निखिल आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *