टिहरी : निर्वाचन ड्यूटी में कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी : डीएम

नई टिहरी।

Uttarakhand

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादान हेतु नामित नोडल अधिकारी की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य हेतु लगाई गई ड्यूटी में कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न बरते। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी निर्वाचन के कार्यो से अवमुक्ति संबंधी शिकायत को लेकर जिला कार्यालय के चक्कर न लगाए। स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी को चुनाव ड्यूटी से मुक्त नही किया जाएगा यथा जिला कार्यालय के चक्कर लगाना व्यर्थ होगा।

जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी होने वाले दिशा निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करते हुए अक्षरशः अनुपालन करते हुए ससमय सभी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें।

बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी (समन्वयक स्वीप) एसपी सेमवाल, सतीश चन्द्र नौटियाल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, युवराज सिंह अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, कमल सिंह नेगी, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सहित अन्य नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *