लखनऊ।
यूपी में कोरोना वायरस की स्थिति और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज मंगलवार को राज्य का दौरा करेगी। तीन दिवसीय दौरे पर निर्वाचन आयोग की टीम आज दोपहर लखनऊ पहुंचेगी और उसके बाद बैठकों का सिलसिला शुरू होगा।
आयोग दौरे के दौरान राज्य विधानसभा चुनाव और इसकी व्यवस्था से जुड़े सभी पक्षकारों और हिस्सेदारों के साथ बात कर कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन वैरिएंट की स्थिति, संक्रमण नियंत्रित कर निर्वाचन करवाने की संभावना, हर संभव एहतियाती उपाय, कानून व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा के इंतजाम सहित कई पहलुओं पर विचार विमर्श करेगा। समीक्षा के बाद चुनाव होगा या नहीं इस पर फैसला लिया जाएगा।
काफी अहम है चुनाव आयोग का यह दौरा
चुनाव आयोग का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि लखनऊ से सारा फीडबैक लेने के बाद जब यह टीम दिल्ली जाएगी, उसके बाद उसी फीडबैक के आधार पर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी।