नई टिहरी।
आखिरकार लंबे इंतहार के बाद चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर खाड़ी और नागणी के निकट बेसहारा गोवंश को जल्द ही सहारा मिल सकेगा। दरअसल, हाईवे पर अभी तक कड़ाके की ठंड के मौसम में निराश्रित गोवंश खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर थे। इस पर सोमवार को डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी को स्थान का चयन कर गोवंश के लिए आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिए थे। वहीं, मंगलवार को जिला पंचायत ने अस्थायी गोआश्रय स्थल बनाने का काम शुरू कर दिया है।
इन दिनों सर्दी के मौसम में हाड़कंपाती ठंड पड़ रही है। लेकिन चंबा-ऋषिकेश हाइवे पर नागणी के निकट मातली और खाड़ी में निराश्रित गोवंश खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं।
जिस पर गत दिवस पशु क्रूरता समिति के पूर्व सदस्य सुशील कुमार बहुगुणा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने कलक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में बेजुबान गोवंश के लिए ठंड के मौसम में अस्थायी आश्रय स्थल बनाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी को स्थान का चयन कर गोवंश के लिए आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को जिला पंचायत ने स्थान का चयन कर आश्रय स्थल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।