नई टिहरी।
ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए थाना चंबा के पुलिस चौकी सत्यों में नियुक्त आरक्षी वीरेन्द्र प्रसाद ने गश्त के दौरान मिले पर्स को उसके ऑनर के पास वापिस पहुंचा दिया है। हर रोज की तरह पुलिस के द्वारा गश्त की जा रही थी। तभी आरक्षी वीरेन्द्र प्रसाद को बाजार में किसी का पर्स गिरा हुआ मिला। पुलिस ने उक्त पर्स को अपने कब्जे में ले लिया और ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पर्स को उसके मालिक लौटा दिया
आज चौकी सत्यों में नियुक्त आरक्षी वीरेन्द्र प्रसाद को सत्यों बाजार में एक पर्स पड़ा हुआ मिला। पर्स खोलने पर उसमें स्थानीय व्यक्ति अतुल सकलानी पुत्र सोमवारी लाल सकलानी निवासी ग्राम हवेली, पट्टी सकलाना थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल से संबंधित आवश्यक दस्तावेज सहित विदेशी व भारतीय मुद्रा के नगद ₹ 40,000/- प्राप्त हुए।
आरक्षी वीरेंद्र प्रसाद द्वारा पर्स से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर उक्त श्री अतुल सकलानी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनसे वार्ता की गई तथा उनके गुम हुए पर्स, दस्तावेजों तथा नगदी के बारे में जानकारी दी गई, जिस पर अतुल सकलानी के चौकी सत्यों पहुंचने पर आरक्षी द्वारा उन्हें उनका खोया पर्स, दस्तावेज व धनराशि वापस लौटाए गए।
अपना खोया पर्स, महत्वपूर्ण दस्तावेज व नगद ₹ 40,000/- वापस पाकर सकलानी ने टिहरी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आरक्षी विरेंद्र प्रसाद की प्रशंसा की गई।