नई टिहरी।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही मशीनरी सक्रिय हो गई है। इस कड़ी में आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन और उसको प्रभावी तरीके से लागू करवाने के लिए टिहरी डीएम सड़क पर उतरी। उन्होंने शहर में कई स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 24 घण्टे के अन्दर किसी भी शासकीय कार्यालय भवन, परिसर जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित हैं, आदि से सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिग्स, वालपेटिंग एवं कटआउट आदि हटवाने, निर्वाचन कार्यक्रम की 48 घण्टे के भीतर, विभिन्न जनसम्पत्तियों यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, एयरपोर्ट, रेलवे ब्रिज रोडवेज, सरकारी बस, विद्युत / टेलीफोन पोल, नगर निगम, नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत आदि से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री यथा पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिग्स वालपेटिंग एवं कटआउट आदि हटवाने तथा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 72 घण्टे के भीतर विभिन्न निजी परिसम्पत्तियों से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटवाने के साथ ही रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने निर्वाचन कार्याक्रम की घोषणा के 24 घण्टे के भीतर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी आदि के द्वारा किसी भी प्रकार के विभागीय वाहन/वाहनों का दुरूपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि यह भी सुनिश्चित कराना होगा कि समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मॉस मीडिया आदि के माध्यम से सत्तापक्ष द्वारा अपनी उपलब्धियों आदि के सन्दर्भ में पक्षतापूर्ण राजनैतिक प्रचार-प्रसार के किसी भी प्रकार से सरकारी धन का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है। कदाचित यदि ऐसा कोई तथ्य संज्ञान में आता है तो इस पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाया जाए। उन्होंने विभागीय / Official website से मा० मुख्यमंत्री एवं ना० मंत्रिगणों, राजनेता, राजनैतिक दलों आदि के सभी प्रकार के फोटोग्राफ एवं उपलब्धियों आदि का विवरण हटाने तथा कार्यक्रम की घोषणा के 72 घण्टे के अन्दर ऐसे कार्यों की सूची जो धरातल पर प्रारंभ हो चुके हैं तथा ऐसे कार्यों की सूची जो धरातल पर प्रारंभ नहीं हुए हो, की सूचना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।