देहरादून
भाजपा ने बड़ा कदम उठाते हुए काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही छह साल के लिए पार्टी से भी निष्कासित कर दिया। दरअसल, हरक सिंह रावत के बड़ा धमाका करने से पहले ही भाजपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि वह छह साल बाद आज कांग्रेस में घर वापसी कर रहे हैं। साथ ही रावत की बहू अनुकृति भी कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।
बताते चलें कि बीजेपी में आने से पहले हरक सिंह रावत कांग्रेस में ही थे, लेकिन 2016 में वो 9 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2016 में जब हरक सिंह रावत बीजेपी में आए तो उन्हें ना सिर्फ कोटद्वार से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया बल्कि कैबिनेट मंत्री का भी पद दिया गया।
माना जा रहा है कि कांग्रेस में लौटने पर पार्टी उन्हें डोईवाला सीट से प्रत्याशी बना सकती है। उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को भी लैंसडौन से कांग्रेस का टिकट दिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस का एक गुट हरक की कांग्रेस में वापसी के लिए काफी प्रयास कर रहा है।