घनसाली पुलिस और उड़नदस्ता टीम ने पकड़ी पांच पेटी अंग्रेजी शराब

नई टिहरी

Uttarakhand

घनसाली पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कार को जब्त कर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

विधानसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा अवैध शराब, अवैध धनराशि आदि के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद पुलिस के साथ-साथ उड़नदस्ता टीम में नियुक्त पुलिस बल को भी निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में गत रात्रि जब विधानसभा संख्या-09 घनसाली में नियुक्त उड़नदस्ता टीम द्वारा थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत भैसवाड़ा पुल पर चैकिंग की जा रही थी तो घनसाली बाजार की तरफ से भैसवाड़ा पुल की ओर आ रही कार स्विफ्ट डिजायर UK09A-3142 के चालक द्वारा चैकिंग से बचने हेतु वाहन को वापस मोड़कर घनसाली बाजार की ओर भगा दिया गया।

उड़नदस्ता टीम द्वारा तत्काल थाना घनसाली को इस संबंध में सूचना देते हुए कार का पीछा किया गया। दूसरी तरफ से थाना घनसाली से हिल पेट्रोल यूनिट में नियुक्त कर्मचारीगणों द्वारा भी कार का पीछा किया गया। दोनों तरफ से हुई संयुक्त कार्यवाही से घबराकर कार चालक कार को घनसाली बाजार स्थित श्री राम होटल की पार्किंग में छोड़कर कार से उतरकर फरार हो गया तथा काफी प्रयास के बाद भी पकड़ा नहीं जा सका।

उक्त कार को चैक करने पर कार से 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम द्वारा अवैध शराब सहित कार को जब्त कर स्विफ्ट डिजायर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना घनसाली में अभियोग पंजीकृत करवाया गया है।

उड़नदस्ता टीम (F.S.T)
_________________________
1:- जयेंद्र लाल (प्रभारी)
2:- अरविंद उनियाल (सहायक)
3:-हे0 कां0 (प्रो0) शीशपाल चौहान
4:-कां0 शिवकुमार
5:-होमगार्ड पवन

पुलिस टीम (हिल पेट्रोल यूनिट, थाना घनसाली)
_________________________
1:-कां0अमित राठौर
2:-कां0 दलजीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *