देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। उत्तराखंड कांग्रेस को जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश हैै। वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेसी एक उम्मीदवार वाली सर्वसहमति वाली सीटों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
बताते चलें कि, उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली में पिछले कई दिनों से जारी कांग्रेस के मंथन का नतीजा अब निकलने को है। कई दौर की बैठकों के बाद कांग्रेस के राज्य के नेताओं ने स्क्रीनिंग कमेटी के मार्फत प्रस्तावित दावेदारों के नाम और पैनल सीईसी को सौंप दिए हैं। बुधवार को होने जा रही केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर विचार विमर्श किया जाना है। माना जा रहा है कि बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद कांग्रेस एक कैंडीडेट वाली सर्वसहमति वाली सीटों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। यानि एक-दो दिन में पहली लिस्ट जारी होने की उम्मीद है।