नई टिहरी
विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इस दौरान शहर का माहौल खराब न हो इसे देखते हुए पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाल लोगों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया गया।
विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने, मतदाताओं द्वारा भयमुक्त होकर मतदान करने, असामाजिक तत्वों को चुनाव प्रभावित करने से रोकने तथा प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का कठोरता से पालन कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं।
इसी क्रम में कोतवाली टिहरी, मुनीकीरेती, कीर्तिनगर सहित थाना चंबा, नरेन्द्रनगर, देवप्रयाग, कैम्पटी, हिंडोलाखाल, घनसाली, लंबगांव, थत्यूड़ द्वारा जिले को आबंटित पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ मिलकर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में समय-समय पर फ्लैग मार्च निकालकर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही है।