नई टिहरी।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी ने 59 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं टिकट फाइनल होते ही पार्टी में बगावत के सुर भी उठने लगे हैं। नरेंद्रनगर सीट से BJP ने वर्तमान विधायक सुबोध उनियाल पर फिर भरोसा जताया है। इससे नाराज पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने भी विधान सभा चुनाव में खड़े होने का ऐलान किया है और इसका जवाब देने की बात कही है। हालांकि वह किसी पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, इसकी स्थिति आज साफ हो जाएगी।
पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने बताया चुनाव लड़ने को लेकर क्षेत्र के लोगों की राय ली जा रही है। इस पर आज फाइनल निर्णय ले लिया जाएगा। बताया कि एक राय के बाद ही कांग्रेस पार्टी या निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा। बताया गया की लोग कांग्रेस ज्वाइन करने की राय रख रहे हैं। ऐसे में आज सायं तक ओमगोपाल रावत दिल्ली कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।