उजपा के टिहरी प्रत्याशी धनै ने किया जन संपर्क अभियान का श्रीगणेश, थराली विधानसभा सीट से नैनीराम बधानी उजपा के प्रत्याशी घोषित

नई टिहरी। उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी के टिहरी विधानसभा प्रत्याशी दिनेश धनै ने बीते सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आज मंगलवार से विधानसभा क्षेत्र में स्थित देवलसारी महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपना चुनावी जन संपर्क अभियान का श्रीगणेश कर दिया। दूसरी ओर पार्टी ने चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट से नैनीराम बधानी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

Uttarakhand

मंगलवार को टिहरी विधानसभा से उजपा प्रत्याषी दिनेष धनै ने देवलसारी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद श्री धनै ने विधानसभा क्षेत्र के जाखणीधार ब्लाक के कण्डियाल गांव, लवोई गांव, गेंवली पाव, स्वाडी, चाहचैंरी, मंथल, मैराफ, भटकण्डा एवं टिपरी आदि गांवों में जन संपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान धनै ने कहा कि पांच साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में तमाम विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया। पिछले पांच साल में क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से ठप रहे। कहा कि इस बार जनता ने अपना आर्षिवाद दिया तो क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को तत्परता के साथ पूरा किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जाखणीधार मेहरवान सिंह पंवार, पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष धर्म सिंह गुनसोला, सेवानिवृत कैप्टन रमेष चन्द रतूड़ी, रामचन्द्र, षीषपाल पंवार, यषपाल पंवार, मनोज रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *