पंडित उदय शंकर भट्ट
अमावस्या तिथि आमतौर पर एक दिन की होती है लेकिन कई बार ऐसा संयोग बनता है कि अमावस्या और दूसरी तिथियां दो दिनों की हो जाती है। इस साल जनवरी और फरवरी में कुछ ऐसा ही संयोग बनने जा रहा है। हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि खास तौर पर सोमवार, मंगलवार और शनिवार की अमावस्या का काफी महत्व बताया गया है। इस दिन स्नान, दान व तर्पण करना बहुत ही पुण्यदायक और लाभदायक माना गया है। माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।
अमावस्या आज 31 जनवरी सोमवार को दोपहर बाद शुरू हो रही है। ऐसे में तीर्थ स्नान और दान कल मंगलवार को किया जाएगा। स्नान आदि सूर्योदय के समय से होता है, इसलिए मौनी अमावस्या का स्नान-दान 01 फरवरी को है।