नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में अपना चौथा बजट पेश करने जा रही हैं। बजट पेश करने से पहले वह वित्त मंत्रालय पहुंचीं इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात की। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश होने वाले इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं। इस बजट में इनकम टैक्स की सीमा में छूट की भी उम्मीद जताई जा रही है। बजट से पहले शेयर बाजार उछाल के साथ खुले हैं। इसमें Sensex 582 अंक की तेजी के साथ 58,597.02 पर पहुंच गया है। वहीं Nifty 156 अंक की तेजी के साथ 17,496 पर पहुंच गया है।