मुंबई
सुर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश गमगीन है। लता दीदी के निधन के साथ एक स्वर्णीय युग का अंत हो गया है। उनकी आवाज का जादू हमेशा जिंदा रहेगा। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त किया है। वहीं, केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
लता जी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। प्रभु कुंज अपार्टमेंट स्थित घर से उनका पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है, जहां शाम साढ़े छह बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य उन्हें मुखाग्नि देंगे।
इससे पहले, सेना के जवान लता जी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर घर से बाहर लाए। इसके बाद आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए हैं। ब्रीच कैंडी अस्पताल से लता जी की पार्थिव देह दोपहर 1.10 बजे उनके घर पहुंची थी।
लता जी के घर प्रभु कुंज के बाहर उन्हें सलामी देते हुए सेना और पुलिस के जवान।
आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और पुलिस के जवानों ने लता जी के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम दर्शन के लिए लोग दो घंटे पहले से कतार में लगे हुए हैं।
शिवाजी पार्क श्मशान में लता जी के अंतिम संस्कार की तैयारियां करते हुए BMC कर्मचारी।
अंतिम यात्रा की शुरुआत से पहले लता जी को सलामी देते हुए आर्मी और नेवी के जवान।
लता जी को अंतिम विदाई देने हजारों की संख्या में आम लोग मुंबई की सड़कों पर उतर आए।
लता जी के पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक में रखा गया है, उस पर उनका बड़ा पोस्टर लगा है।
भारत रत्न लता मंगेशकर को उनके निवास से शिवाजी पार्क ले जाते हैं सैन्य बलों के जवान।
अमिताभ बच्चन से लेकर तेंदुलकर तक पहुंचे
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में स्वर कोकिला के अंतिम दर्शन किए।
गीतकार जावेद अख्तर ने प्रभु कुंज स्थित लता जी के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बॉलीवु़ड सिंगर पंकज उधास अपने परिवार के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।
लता जी के पार्थिव शरीर को घर से शिवाजी पार्क ले जाने के लिए अलग भी एंबुलेंस लाई गई थी।
लता जी के अंतिम संस्कार में कई VVIP पहुंचेंगे, लिहाजा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।