देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा चुना में मतदान का दिन एक दम नजदीक आ गया है। ऐसे में सभी दल पूरी जोर-आजमाइश कर रहे हैं। आखिरी समय में बीजेपी ने अपने सभी महारथियों को मैदान में उतार दिया है। भारतीय जनता पार्टी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी उत्तराखंड के चुनावी रण में उतार रही है। सीएम योगी 12 फरवरी को देवभूमि में जनसभा करेंगे। योगी टिहरी, कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही वे कुमाऊं क्षेत्र में भी जनसभा की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
12 फरवरी को आएंगे आदित्यनाथ
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी 12 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। रुड़की, नई टिहरी, खटीमा और कोटद्वार में उनकी जनसभा होगी। उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ की डिमांड देखते हुए तमाम व्यस्तता के बीच बीजेपी ने उनका प्रचार कार्यक्रम रखा है। ताकि पार्टी को इसका लाभ मिल सके। सीएम योगी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 12 फरवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा में चुनाव प्रचार करेंगे। कोटद्वार में पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूरी की बेटी और नई टिहरी में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मुख्यमंत्री जनता से वोट मांगेंगे।