एडीजी (प्रशासन) ने किया टिहरी का भ्रमण, जन व पुलिस कल्याण से संबंधित कार्यों की बैठक आयोजित कर की गई समीक्षा

नई टिहरी। 
आज शुक्रवार को अभिनव कुमार (IPS), अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तराखंड द्वारा जनपद टिहरी का भ्रमण कर जन व पुलिस कल्याण से संबंधित जनपदीय पुलिस द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यो/ योजनाओं की बैठक आयोजित कर समीक्षा की गई।

Uttarakhand

समीक्षा बैठक नई टिहरी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भागीरथीपुरम स्थित टीएचडीसी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद पुलिस की ओर से कोविड-19 की दूसरी लहर में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए मिशन हौसला के तहत 39 व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलेंडर, 98 व्यक्तियों को जीवन रक्षक दवाईयां, 1559 परिवारों को राशन, 3440 व्यक्तियों को पका भोजन तथा 41 कोरोना वायरस संक्रमितों का दाह-संस्कार करने में मदद, कोरोना संक्रमित पुलिस कार्मिकों हेतु पुलिस लाइन चंबा में 50 बेड की क्षमतायुक्त कोविड-19 सेंटर की स्थापना, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शहीद हुए पुलिस कार्मिकों के आश्रितों को राहत/सम्मान निधि, चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों/पर्यटकों की सहायता हेतु जनपद में स्थापित पर्यटन पुलिस केंद्र, जनपद पुलिस द्वारा गंगा घाटों की सफाई हेतु चलाये गये गंगा स्वच्छता अभियान, बालिका व महिला सुरक्षा को लेकर प्रत्येक थाना क्षेत्रों में आयोजित किए गए आत्मरक्षा शिविर, नई टिहरी के अतिरिक्त नरेंद्रनगर में अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन की स्थापना, पुलिस कार्मिकों का मनोबल बनाए जाने हेतु मानसिक तनाव जागरूकता शिविर, महिला कार्मिकों व पुलिस परिवार की महिलाओं हेतु स्वास्थ्य शिविर, योग शिविर, थाना नरेंद्रनगर में बालमित्र थाना की स्थापना तथा भद्रकाली में जन सहायता केंद्र के साथ-साथ आम जनमानस की पुलिस तक पहुंच सरल बनाए जाने हेतु हेलो टिहरी मोबाइल सेवा का प्रचलन आदि जन व पुलिस कल्याण संबंधित कार्यो/ योजनाओं से महोदय को अवगत कराया गया। एडीजी महोदय द्वारा टिहरी पुलिस के जन व पुलिस कल्याण हेतु किए गए कार्यो की सराहना करते हुए अन्य कल्याणकारी योजना हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

बैठक में राजन सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल), महेश चंद्र बिंजोला (क्षेत्राधिकारी टिहरी), अस्मिता ममगांई (क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/यातायात), आनंद सिंह रावत (प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन चंबा), कमल मोहन भंडारी (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली टिहरी), प्रेम बाबू (आशुलिपिक, एसएसपी टिहरी) आदि जनपदीय पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *