हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना पॉजिटिव आईं हैं।बकिंघम पैलेस ने रविवार को इस बात की पुष्टि की। शाही महल की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि, महारानी कोविड-19 के कारण सर्दी जैसे सामान्य लक्षण दिख रहे हैं। 95 साल की महारानी अभी अपने विंडसर पैलेस में ही हैं और अगले कुछ दिनों तक यहीं से ही सिर्फ सामान्य कामकाज करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाही महल ने बताया, “महारानी एलिजाबेथ का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। महामहिम हल्के सर्दी जैसे लक्षणों का अनुभव कर रही हैं, लेकिन आने वाले सप्ताह में उनके विंडसर पैले में ड्यूटी जारी रखने की उम्मीद है।” पैलेस ने कहा, “महारानी चिकित्सा सहायता प्राप्त करना जारी रखेगी और कोविड-19 से संबंधित सभी उचित दिशानिर्देशों का पालन करेंगी।”