यूक्रेन-रूस संकट: 219 भारतीयों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट

नई दिल्ली।

Uttarakhand

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने का अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को यूक्रेन से 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो गया है। स्पेशल विमान आज शाम मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यूक्रेन से भारत लाए जा रहे इंडियंस की जानकरी केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दी।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई। हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे जमीन पर काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं।

इधर, पोलैंड में भारतीय राजदूत नगमा मल्लिक ने कहा कि दूतावास ने तीन टीमों का गठन किया है। ये टीमें भारतीयों को पश्चिमी यूक्रेन से बाहर निकलने में सहायता करेंगी। सभी फंसे हुए भारतीयों को पोलैंड ले जाया जाएगा, वहां से उन्हें भारत भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *