- प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात की।
दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती परिस्थितियों पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूस की टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ उनकी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा सीधी बातचीत करने का आग्रह किया है। उन्होंने युद्धविराम की घोषणा और सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारों की स्थापना करने की सराहना भी की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नागरिकों की सुमी से जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के महत्व पर जोर दिया। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया है कि भारतीयों की यूक्रेन से सुरक्षित वापसी के लिए ज़रूरी सभी तरह का सहयोग दिया जाएगा।