स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार का आयोजन

नई टिहरी

Uttarakhand

हे.न.ब.ग.वि.वि. के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल  में परिसर के उपअधिष्ठाता छात्रकल्याण की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. ए.ए. बौड़ाई एवं प्रो. एम.एस.एस. नेगी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सेमिनार का शुभारम्भ किया।

सेमिनार के शुभारम्भ के अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. ए.ए. बौड़ाई ने कहा है कि देश और दुनिया में महिलाओं को दिए जाने वाले अधिकारों को और भी विस्तार से दिये जाने की आवश्यकता है। महिला ही समाज में एक अच्छी शिक्षक, अच्छी अभिभावक एवं सभी के कल्याण के लिए कार्य करने वाली शिक्षिका है। हमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना होगा और आज भी महिलाओं के प्रति समाज को और शिक्षित करने की आवश्यकता है। ताकि समाज में घटित होने वाले महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोका जा सके।

उपअधिष्ठाता छात्रकल्याण प्रो. एम.एस.एस. नेगी ने कहा है कि राजनैतिक एवं समाजिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की आवश्यकता है। ताकि भारत के संविधान में उल्लेखित विधान समानता का अधिकार का पालन हो सके और आज भी कई क्षेत्र ऐसे है जहाँ नारी को पुरूष के बराबर का स्थान नहीं मिला है। और पुरूष और महिला को राजनीति में भी बराबर का अधिकार दिया जाना चाहिए।

सेमिनार में मुख्य वक्ता डाॅ. हिमानी बिष्ट ने भारत के संविधान में निर्धारित धारायें 14,13,12, में आधारित समानता का अधिकार, समान अवसर का अधिकार, लैगिक असमान्ता भ्रूण हत्या एवं महिलाओं के लिए शिक्षा का अधिकार भेद भाव मिटाकर समानता के अधिकार को लागू करने, पर अपना विधि सम्वत् व्याख्यान रखा। डाॅ. हिमानी बिष्ट ने कहा कि भारतीय संविधान में अधिकार बने तो बहुत है। लेकिन आज जारूरत है तो मानशिकता बदलने की नारी के प्रति प्रतिदिन सम्मानजनक सोच की आवश्यकता है।

इस अवसर पर प्रो. सुनिता गोदियाल, प्रो वीना जोशी, प्रो अर्चना शाह ने कहा है कि आज अर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक खेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियाँ को हशिल करने वाले महिलाओं को सलाम करने का दिन है। और जो महिला ऐसा करने से रह गयी है उन्नमें जागरूकता फैलाना भी आवश्यक है। ताकि उन्हें उनका हक मिल सके और वे भी समाज में अपनी प्रतिभा दिखा सके।

सेमिनार में शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने बहुत सुन्दर पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा डाॅ. ममता राणा, विधि संकाय द्वारा सेमिनार का संचालन किया गया

 इस अवसर पर परिसर निदेश प्रो0 ए0ए0बौड़ाई, प्रो0 सुनिता गोदियाल, प्रो0 वीना जोशी, प्रो0 अर्चना शाह, प्रो0 मनमोहन सिंह नेगी, प्रो0 ऐ0के0पाण्डे, डाॅ0 हिमानी बिष्ट, डाॅ0 मुस्कान कपूर, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, डाॅ0 सुरेन्द्र जोशी, डाॅ0 दीवान सिंह, भगत सिंह चैहान, हिरा लाल गैरोला, रामेश्वर रतूडी सहित शिक्षा संकाय के छात्र, छात्रायें एवं परिसर के अन्य छात्रायें उपस्थित रहे है।

One thought on “स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार का आयोजन

  1. It’s a programme that essentially needs to be organized in and around educational institutions, a house of training to impart life skills to the coming generations one after another.
    Women empowerment is a subject dear to my heart, for it’s the female power that history proves plays a pivotal role in the development of man and his society. ( What about woman and her society, eh ? )
    I take this opportunity to congratulate all the academic luminaries whose names adorn the papers.
    Fortunate are you people who enjoy the royal time in heavenly Tehri i. e NTT, a place very near to my heart.
    Good wishes to Professor Baurai to Sri Rameshwar Raturi to all the students of the Department of Education and of other courses.
    Last but not the least, on top of all, my regards to the memories of the esteemed Swami Ramji and the matchless freedom fighter Sri Sridev Suman who brought honour to the pious land of Tehri Garhwal !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *