मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव कर दिए हैं. इसमें मांकडिंग के साथ ही नए गेंद पर थूक लगाना भी शामिल है. इसके साथ ही किसी भी बल्लेबाज के ओवर की पहली 5 गेंद पर आउट होने के बाद नया बल्लेबाज स्ट्राइक छोर पर ही आएगा.
हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों में संशोधन की घोषणा की है. यह नए नियम इस साल 1 अक्टूबर के बाद से ही लागू किए जाएंगे. लिहाज़ा आप सभी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के नियमों में बदलाव देखेंगे.
MCC ने इन नियमों में किए हैं बदलाव
1. गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर बैन लगेगा.
2. किसी भी प्लेयर के आउट हो जाने के बाद मैदान पर आने वाला नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा.
3. मांकडिंग को ऑफिशियल रन आउट माना जाएगा. जब गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकिंग एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल जाता है और बॉलर अपना हाथ रोककर उस छोर की गिल्लियां गिरा देता है तो इसे मांकडिंग कहा जाता है.
4. मैदान में किसी व्यक्ति, जानवर या अन्य वस्तु से किसी भी टीम को नुकसान होता है, तो वह डेड बॉल करार दी जाएगी.
5. जिस खिलाड़ी को रिप्लेस किया गया है, उसकी जगह आने वाले खिलाड़ी के साथ नियमों में समान व्यवहार किया जाएगा. यह खिलाड़ी पर लगे प्रतिबंध और विकेट लेने जैसी स्थिति में भी लागू होगा.
MCC has today announced its new code of Laws for 2022, which will come into force from 1 October.
Full information on the changes ⤵️#MCCLaws
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) March 8, 2022
6. गेंद फेंकने से पहले बल्लेबाज क्रीज के चारों ओर मूव करते हैं. ऐसे में कई बार बल्लेबाज के बगल से निकलने वाली गेंद को वाइड नहीं माना जाता. अब ऐसा नहीं होगा. रन अप शुरू करने से पहले बल्लेबाज ने जो पॉजिशन ली है, उसी के तहत वाइड का निर्धारण किया जाएगा.
7. अगर गेंदबाज की गलती से बॉल पिच से दूर गिरती है तो भी स्ट्राइकर गेंद को खेल सकता है लेकिन बल्लेबाज का बैट या पैर या कोई भी हिस्सा पिच में होना जरूरी है.
8. फील्डर अगर नियमों के बाहर मूवमेंट करता है, तो बैटिंग साइड को 5 पेनल्टी रन मिलेंगे.