ICC Rankings: रविंद्र जडेजा बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर, टॉप -10 बल्लेबाज़ों में तीन भारतीय

हिमशिखर खेल डेस्क

Uttarakhand

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में रविंद्र जडेजा नाबाद 175 रन की पारी खेलने के बाद दो पारियों में कुल 9 विकेट झटके. जडेजा को इस ऑलराउंडर प्रदर्शन का फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है। वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर (World No.1 All-Rounder) बन गए हैं. आईसीसी की नई रैंकिंग में उनके 406 रेटिंग पॉइंट हैं. 382 पॉइंट के साथ जेसन होल्डर दूसरे और 347 पॉइंट के साथ रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं.

बता दें कि ICC ने जो ताजा रैंकिंग जारी की है, उसमें टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन भी शीर्ष 3 में हैं. अश्विन को एक पायदान का नुकसान हुआ है, वह सीरीज़ से पहले नंबर दो पर थे. टॉप थ्री में अब रवींद्र जडेजा नंबर एक, जेसन होल्डर नंबर दो और रविचंद्रन अश्विन नंबर तीन पर हैं. विराट कोहली ने हाल ही में अपने करियर का सौवां टेस्ट मुकाबला खेला है. मोहाली में 45 रनों की पारी खेलने वाले विराट को टेस्ट रैंकिंग में लाभ हुआ है. विराट कोहली बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दो नंबर का फायदा हुआ हैं, वह अब पांचवें स्थान पर हैं. उनके बाद छठे नंबर पर भारत के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. टॉप 10 में इस वक्त तीन भारतीय बैट्समैन शामिल हैं, 10वें नंबर पर ऋषभ पंत भी मौजूद हैं.

वहीं, यदि गेंदबाज़ों की रैंकिंग को देखें, तो भारत दो गेंदबाज इस समय टॉप 10 में बने हुए हैं. इनमें रविचंद्रन अश्विन नंबर दो और जसप्रीत बुमराह नंबर 10 के गेंदबाज़ बने हुए हैं. गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ही शीर्ष पर हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *