देहरादून।
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ही राज्य की बागडोर संभालेंगे। सूत्रों के मुताबिक पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून में विधायक दल के साथ बैठक कर उनके नाम का ऐलान करेंगे। उत्तराखंड में बीजेपी ने 23 मार्च को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय किया है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के धामी के नाम पर मुहर लगाने का फैसला करने की एक और बड़ी वजह है कि बीजेपी को पिछले कार्यकाल में बेहद कम समय में दो मुख्यमंत्रियों को बदलने के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
पांच बजे बैठक में होगा औपचारिक चयन
भाजपा ने अपने नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक राज्य मुख्यालय में सोमवार को चार बजे बुलाई है। इस बैठक में नए नेता का औपचारिक चयन किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि सोमवार को विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सांसदों को भी बुलाया गया है।