बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पुष्कर सिंह धामी को सोमवार को विधायक दल का नेता चुना गया था। ये इनका दूसरा कार्यकाल होगा.
देहरादून।
पुष्कर सिंह धामी कल बुधवार दोपहर 3:30 बजे राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनियता की शपथ लेंगे। उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा।
पुष्कर सिंह धामी को फिर उत्तराखंड की कमान
उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सत्तासीन होकर इतिहास बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के अगुवा रहे पुष्कर सिंह धामी ही प्रदेश की अगली सरकार के मुखिया होंगे। नई धामी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बुधवार 23 मार्च को होगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।
कौन-कौन से गेस्ट होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने देहरादून आ सकते हैं। बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के आने की भी खबर मिल रही है।