धामी सरकार 2.0 : पोर्टफोलियो को लेकर होमवर्क पूरा, आज शाम को हो सकता है विभागों का वितरण

Uttarakhand

देहरादून।

उत्तराखंड में धामी सरकार के मंत्रिमंडल को विभागों के बंटवारे ​के लिए इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार शाम तक मंत्रियों को विभाग आवंटन से संबंधित निर्णय ले सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि हैवीवेट विभागों के लिए ज्यादा मारामारी है। हालांकि चर्चा है कि ज्यादातर मंत्रियों को पुराने विभाग रिपीट किए जा सकते हैं। वहीं, कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव जरूर संभावित है।

उत्तराखंड में गत 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली थी। उत्तर प्रदेश में इसके बाद शपथ ग्रहण हुआ और वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मंत्रियों के बीच काम का बटवारा भी कर दिया।

इधर, उत्तराखंड में अभी तक मंत्रियों को विभागों का आवंटन नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री इस सिलसिले में अपना होमवर्क पूरा कर चुके हैं। अब केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलते ही वह भी अपने सहयोगियों में विभाग बांट देंगे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार शाम तक मंत्रियों को विभाग आवंटन से संबंधित निर्णय ले सकते हैं। अगर इसमें विलंब होता है तो फिर अधिक संभावना इसी बात की है कि विधानसभा सत्र के बाद ही मंत्रियों को विभाग मिल पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *