नई टिहरी।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने सम्बद्धता प्रकरणों को सत्र 2022-2023 से नियमित करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने वर्ष 2022-2023 की सम्बद्धता के लिए आन-लाईन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया है। ऐसे में राजकीय एवं निजी संस्थान/महाविद्यालय नवीन पाठ्यक्रम/सम्बद्धता विस्तारण के लिए आज 25 अप्रैल से 30 मई तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग आन कर निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सभी दस्तावेज जमीन के कागज आदि अपलोड करने पड़ेंगे। इसके लिए विवि ने 30 मई अंतिम तिथि रखी है। दस्तावेज सही होने पर विवि की टीम कालेज के भवन और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेगी, जिसके बाद कालेज को संबद्धता दी जाएगी।
विवि के अनुसार अंतिम तिथि के उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आफलाइन आवेदन पत्र विश्वविद्यालय में स्वीकार नही किये जायेगें।बताते चलें कि श्रीदेव सुमन विवि से मान्यता लेने के लिए पहले कालेजों को ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था। इसके लिए आवेदक को फाइल लेकर विवि मुख्यालय आना पड़ता था, जिसके बाद प्रक्रिया शुरु होती थी। लेकिन जुलाई 2020 से विवि ने समय की बचत के लिए मान्यता आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पी.पी. ध्यानी ने बताया कि वि.वि. से 168 कालेज संबद्ध हैं। इसमें 114 निजी कालेज और 54 सरकारी कालेज संबद्ध हैं। भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था के लिए संबद्धता के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया। इससे संबद्धता मामलों में पारदर्शिता आई है और समय भी बच रहा है।