नई टिहरी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी राजकीय बहुउद्देशीय स्मृति मेला सत्यों में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। इस दौरान शहीद सकलानी को श्रद्धांजलि दी गई।
शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी स्मृति मेला समिति की ओर से सत्यों में आयोजित दो दिवसीय मेले का शुभारंभ विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया। कहा कि क्रांति भूमि सकलाना का स्वतंत्रता व राजशाही से आजादी में अपना योगदान रहा है। शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी जैसे महापुरुषों पर हमें गर्व है। प्रीतम पंवार ने शहीद सकलानी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके देश और समाज के लिए किए गए अतुलनीय कार्यों को याद किया।
मेला समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी ने राजकीय मेले के आयोजन में सभी के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। एसडीएम लक्ष्मीराज चैहान ने कहा कि मेले में सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से स्टाॅलों से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने की बात कही। लोक गायक अर्जुन सेमलियाट, सुरेंद्र कोहली और लोक गायिका मंजू नौटियाल ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बताते चलें कि अमर शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी मेला 1948 से आयोजित किया जा रहा है, लेकिन इस साल लोगों के प्रयासों से स्मृति मेला राजकीय बहुउद्देशीय स्मृति मेला घोषित किया गया।
इस मौके पर राज्यमंत्री संजय नेगी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मीरा सकलानी, सोमवारी लाल उनियाल, अखिलेश उनियाल, अनुसूया प्रसाद उनियाल, बुद्धि प्रसाद सेमवाल, मेला समिति के कमलेश सकलानी, ऋषिराम सेमवाल, अरविन्द सकलानी आदि मौजूद थे।